संविधान रचयिता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई
संविधान रचयिता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133 वी जयंती रविवार 14 अप्रैल 2024 को चौबारा गांव अंबेडकर धर्मशाला में बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
मुंडावर ( देवराज मीणा )
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललित यादव विधायक मुंडावर की धर्मपत्नी मंजीत यादव रहीं अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव सरपंच गूगल कोटा विशिष्ट अतिथि श्योराम सिंह शेखावत भूतपूर्व सरपंच गूगल कोटा रहे इस प्रोग्राम में आए हुए सभी अतिथियों का अंबेडकर सेवा समिति द्वारा फूलमाला व सपा पहनकर स्वागत किया गया और अंबेडकर सेवा समिति के सदस्यों और कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों व ग्रामीणों ने संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की
प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गोष्ठी कर उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। और चौबारा गांव अंबेडकर धर्मशाला से अंबेडकर सेवा समिति सदस्यों द्वारा पंचशील ध्वज दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया।
चौबारा गांव की मुख्य सड़क से होती हुई शाहजहांपुर पत्थर मार्केट से बिजवाड़ मोड़ पीजी कॉलेज के सामने से होती हुई अंबेडकर धर्मशाला चौबारा गांव में समापन हुई इस दौरान झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं इस पूरे कार्यक्रम के मंच संचालक रहे शिक्षाविध्द रामपाल सिंह ने बाबा साहब के जीवन पर अपने शब्दों के द्वारा प्रकाश डाला शाहजहांपुर पुलिस की रेख देख में झांकियां संपूर्ण हुई
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे-
धर्म सिंह नाथावत ,नवाब सिंह, शिवराज सिंह ,राजपाल सिंह नाथावत, सुरेश यादव सासेड़ी, राजवीर सिंह, विपिन IES दिल्ली , महेंद्र सिंह ठेकेदार, सत्यनारायण शर्मा, मोहन युवा नेता ,पवन कुमार, जितेंद्र कुमार मेघवाल ,नसीब अली ,और हरपाल सिंह मेघवाल,समस्त चौबारा ग्रामवासी उपस्थित रहे