मकान मालिक अपनी पत्नी का इलाज करवाने गया जयपुर: चोरो ने किया हाथ साफ
77 हजार रुपए कैश, 1 किलो चांदी, सोने के जेवर ले उड़े चोर
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) उच्चैन थाना इलाके में एक मकान को निशाना बनाते हुए चोर 77 हजार रुपए कैश, 1 किलो चांदी, सोने के जेवर चोरी कर ले गए। मकान मालिक अपनी पत्नी का इलाज करवाने के लिए जयपुर गया हुआ था। पीड़ित ज्ञानचंद के छोटे भाई पिंटू सिंघल ने बताया- मैं रुदावल रोड पर पथवारी के पास रहता हूं। बड़ा भाई ज्ञानचंद 4 दिन पहले अपनी पत्नी का इलाज करवाने जयपुर गया था। घर में कोई नहीं था। ताला लगा हुआ था। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने मकान का गेट खुला देखा। उन्होंने मुझे बताया। मैंने जाकर देखा तो सभी कमरे के ताले खुले थे। सामान बिखरा पड़ा था। मैंने चोरी की सूचना भाई को फोन पर दी। घटना के बाद मैंने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। पता लगा कि चोरों ने देर रात 12 बजकर 48 मिनट पर सीसीटीवी कैमरे पर थैली लगाई और 2 बजकर 14 मिनट पर कैमरे से थैली हटाई। घटना की सूचना मिलने पर ज्ञानचंद सिंघल भी जयपुर से भरतपुर पहुंचा। पीड़ित ज्ञान चंद ने बताया- घर के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। अंदर एक जगह कमरों की चाबियों का गुच्छा रखा था। चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ा। फिर चाबियों का गुच्छा लिया। कमरे खोले और कैश-ज्वेलरी ले गए। उच्चैन थाना अधिकारी गिर्राज सिंह ने बताया- चोरी की सूचना पर मैं टीम के साथ मौके पर पहुंचा। चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। घटनास्थल से पुलिस और एमआईयू की टीम ने सबूत जुटाए हैं।