चाइनीज मांझा बना जंजाल: पतंग के मांझे ने रोक दी लखनऊ मेट्रो की रफ्तार, करीब 40 मिनट तक संचालन रहा बंद

लखनऊ में बसंती पंचमी पर पतंग के मांझे ने लखनऊ मेट्रो की रफ्तार रोक दी। मांझे से ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन ट्रिप कर जाने से एयरपोर्ट की ओर जा रही मेट्रो के पहिए रुक गए।

Feb 4, 2025 - 16:34
Feb 4, 2025 - 16:40
 0
चाइनीज मांझा बना जंजाल: पतंग के मांझे ने रोक दी लखनऊ मेट्रो की रफ्तार,  करीब 40 मिनट तक संचालन रहा बंद

लखनऊ में पतंग उड़ाने के मांझे ने मेट्रो की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। बसंत पंचमी के मौके पर पतंग बाजी के दौरान आसमान में उड़ाई जा रही पतंग का मांझा मेट्रो ट्रेन के ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन में उलझ गया, जिससे बिजली आपूर्ति बंद हो गई और एयरपोर्ट की तरफ जा रही मेट्रो के पहिए वहीं पर रुक गए।

लखनऊ में बसंत पंचमी पर पतंगबाजी ने मेट्रो यात्रियों को मुसीबात में डाल दिया। रविवार शाम करीब चार बजे धातु के मांझे से ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन ट्रिप कर जाने से एयरपोर्ट की ओर जा रही मेट्रो के पहिए रुक गए। लखनऊ मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन में तकनीकी खराबी के कारण रविवार को सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। चारबाग से लखनऊ एयरपोर्ट (चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट) जाने वाली मेट्रो लाइन अचानक से ठप हो गई। सचिवालय मेट्रो स्टेशन के पास ओवरहेड इलेक्ट्रीकल (OHE) तारों में धातु के तारों से संपर्क होने के कारण मेट्रो सेवा करीब 40 मिनट तक बाधित रही।। मेट्रो प्रशासन तुरंत हरकत में आया और दूसरी लाइन से संचालन शुरू कराया। मेट्रो प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा है कि परिचालन बंद नहीं किया गया था।

लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) ने 15 दिन पहले मेट्रो स्टेशन के आसपास अभियान चलाया था और पतंग व्यापारियों से आग्रह किया था कि तार बंधी पतंग और चाइनीज मांझा की बिक्री न करें, लेकिन इसके बाद भी यह क्रम न रूका। जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि शाम करीब चार बजे चारबाग रैंप क्षेत्र में अपलाइन (सीसीएस हवाई अड्डे की ओर) में ट्रेन संचालन में रुकावट आई है। इसका कारण पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले धातु के तार थे। इसी क्षेत्र में पतंगबाजी अधिक हुई और कुछ धातु के तार मेट्रो लाइन के ओवर-हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) के संपर्क में आ गए और ट्रिपिंग हो गई। इससे करीब 40 मिनट तक सिंगल लाइन से ट्रेनों का संचालन किया गया। अप लाइन बाधित होने से पीछे आ रही मेट्रो को जहां-तहां रोकना पड़ा।

यात्रियों का कहना था कि इससे करीब 30 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही। इससे हजारों यात्रियों को अलग-अलग स्टेशनों पर मेट्रो का इंतजार काफी देर तक करना पड़ा। कई मेट्रो यात्रियों ने बीच स्टेशन से ही मेट्रो छोड़ दी और सार्वजनिक वाहनों से अपने गंतव्य की ओर गए। विशेष रूप से जिन्हें एयरपोर्ट जाना था और जिन्हें अन्य किसी विशेष कार्य से जाना था उनको मेट्रो छोड़नी पड़ी।

मेट्रो अधिकारियों की प्रतिक्रिया - मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि ओवरहेड तारों में जो खराबी आई, वह पतंगबाजी के धातु तारों के कारण हुई थी। इसके बाद, मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के पीआरओ ने कहा कि कुछ देर के लिए मेट्रो को रोका गया था, लेकिन तकनीकी समस्या को जल्द ठीक कर लिया गया। इसके बाद, मेट्रो का संचालन सामान्य हो गया और यात्रियों को कोई और समस्या नहीं आई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है