रामगढ़: बाइक को टक्कर मार खेत में गिरी बेकाबू कार: एक की मौत, एक गंभीर घायल
रामगढ़ कस्बे के अलवर दिल्ली हाईवे रोड पर गुलाब वाटिका के पास शनिवार शाम 8 बजे एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार बेकाबू होकर खेत में जा गिरी। घटना में बाइक पर सवार रॉबिन और साजिल गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को रामगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं रामगढ़ पुलिस ने घटना स्थल से क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर क्रेन की मदद से रामगढ़ थाने पर खड़ा कर दिया। गंभीर घायल रोबिन खान की अलवर के निजी अस्पातल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वही गंभीर घायल साजिल का पैर फैक्चर हुआ है। जिसका इलाज जारी है। रविवार को सुबह 11 बजे परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
हाकमदिन निवासी जखोपुर ने रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया-वह अपने गांव जखोपुर जा रहा था तो अलवर दिल्ली हाईवे रोड पर रघुवंश रिसोर्ट के पास घुमाव पर उनके गांव के रॉबिन और साजिद बाइक लेकर रोड के पास खड़े थे। उनको देखकर उनसे बातचीत करने के लिए वहां पर रुक गया। जैसे ही वह पेशाब करने के लिए गया, अचानक से तेज गति में लापरवाही से आ रही हरियाणा नंबर की कार ने बाइक पर खड़े दोनों युवकों को टक्कर मार दी। घटना के बाद कार सवार लोग मौके से फरार हो गए। घायलों को 104 एंबुलेंस की मदद से रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रोबिन खान की मौत हो गई। हेड कांस्टेबल चतर सिंह ने बताया-रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा बीए फाइनल की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन हादसे के बाद परिवार में मातम सा छा गया । मृतक के पिताजी खेती-बाड़ी करते हैं और मृतक की अभी तक शादी भी नहीं हुई ।