खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित अलवर सांसद खेल उत्सव के सफल आयोजन पर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने दी बधाई

इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों में छुपी प्रतिभाएँ सामने आती हैं।” – केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे

Feb 8, 2025 - 12:59
 0
खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित अलवर सांसद खेल उत्सव के सफल आयोजन पर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने दी बधाई

अलवर (मुकेश कुमार) वी-शक्ति के बैनर तले, अलवर सांसद और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव द्वारा आयोजित अलवर सांसद खेल उत्सव के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज छठी मिल के पास, सिरमौली रोड स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल के खेल मैदान में खेला गया।

पहला मुकाबला महिला क्रिकेट टीम अलवर शहर और किशनगढ़ बास के बीच हुआ, जिसमें किशनगढ़ बास की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। वहीं, दूसरा मुकाबला पुरुष क्रिकेट टीम अलवर ग्रामीण और मुंडावर के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा। आखिरी ओवर में मुंडावर टीम ने चौके की मदद से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली विजेता टीमों को सम्मानित करने हेतु पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे रहीं।

केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने विजेता टीमों को पुरस्कार राशि का चेक सौंपा और सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर, केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अलवर सांसद और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री  भूपेंद्र यादव द्वारा आयोजित अलवर सांसद खेल उत्सव एक अत्यंत सराहनीय पहल है, जिससे संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।

उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब जिले में इतने बड़े स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें लगभग 30,000 बच्चों ने हिस्सा लिया।

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर जिले, शहर और गाँव में खेलों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है।” – केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्षों से “खेलो इंडिया” योजना पूरे देश में चलाई जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र में खेल उत्सव आयोजित करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिले और  केंद्र सरकार की खेल संबंधी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

“भारत में ओलंपिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं।” – केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे

उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चे खेलों से दूरी बना रहे हैं, इसलिए इस तरह के आयोजनों को एक मिशन के रूप में चलाना आवश्यक है, ताकि बच्चों का खेलों के प्रति रुझान बढ़े। खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि यह डिप्रेशन से बचाव करने और करियर के रूप में भी उभरने का एक शानदार विकल्प बन सकता है। इस दौरान जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय नरूका, इंदर सिंह यादव, अंजली यादव, रमन गुलाटी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................