उदयपुरवाटी की कई समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री को करवाया अवगत

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी की कई समस्याओं को लेकर बजरंग दल संयोजक सुशील सैनी ने झुंझुनू प्रभारी मंत्री ओर राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत को जयपुर सिविल लाइन सरकारी आवास पर ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया कि नगरपालिका में जेईएन का पद रिक्त होने से कस्बेवासियों के पट्टे संबंधित आदि कार्यों का निवारण नहीं हो रहा है, नगरपालिका कस्बे में नई सब्जी मंडी से लेकर चुंगी नंबर तीन तक पानी का भरे रहने के कारण राहगीर, आस-पड़ोस के लोग, वाहन चालक, छात्र छात्राएं, दुकानदारों आदि को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा इसी क्रम में सुशील सैनी ने शक्तिपीठ माता शाकंभरी के जाने वाले मुख्य रास्ते के बारे में लिखित में देते हुए चर्चा की शक्ति पीठ माता शाकंभरी जाने का मुख्य रास्ता उदयपुरवाटी कस्बे से होते हुए निकलता है जो कस्बे में स्थित शाकंभरी गेट से आगे गायत्री गो-शाला से लेकर शाकंभरी माता मंदिर तक पूरा रास्ता पूर्णतया क्षतिग्रस्त होने के कारण लाखों श्रद्धालु एवं पद यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है! प्रभारी मंत्री को बजरंग दल संयोजक व रवि स्वामी ने गुलदस्ता भेंट करते हुए इस समस्याओं को लेकर सुशील सैनी ने निवेदन किया कि इस बजट सत्र में इन समस्याओं का निवारण करवाने का कष्ट करे, प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने संभव प्रयास करके विकास कार्यों को करवाने का आश्वासन दिया






