महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन

थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Feb 9, 2025 - 19:58
 0
महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) झुंझुनूं रोड़ पर गणपति मैरिज गार्डन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थानीय केंद्र उदयपुरवाटी की ओर से महाशिवरात्रि महोत्सव पर आध्यात्मिक प्रवर्चन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि बीके बहन रतन दीदी नारनौल थी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति डॉ. लोकेश सिंह शेखावत, पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण बड़ीवाल, पवन कुमार खैरवाल महेंद्रगढ़, बीके नरेंद्र कुमार नारनौल, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, आरएसएस तहसील संघ चालक शंकर लाल सैनी, सांवरिया सेठ मंदिर के मनीष भैया, शाकम्भरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी, गायत्री परिवार के कार्यवाहक बजरंग लाल सोनी, प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल सैनी थे।

कार्यक्रम में बीके शीला बहन, बीके ममता बहन, कमल सिंह, सुल्तान सिंह ने अतिथियों का तिलक, माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम से पूर्व घूमचक्कर के पास प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय केंद्र से ध्वजारोहण के साथ थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने विशाल कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो सेवा केंद्र से प्रारम्भ होकर, शाकंभरी गेट, मुख्य बाजार, चुंगी नंबर तीन से होते हुए मैरिज गार्डन पहुंची। कलश यात्रा का शहर में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मैरिज गार्डन में प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सहज राजयोग मेडिटेशन अनुभूति का कार्यक्रम हुआ। एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने स्वागत भाषण दिया। कुमारी प्रगति व नेहा ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि राजयोगिनी बीके बहन रतन दीदी ने कहा कि परमात्मा शिव निराकार ज्योति बिंदु है, जो हम सब आत्माओं के परमपिता है, उनके साथ अपने मन को जोड़कर ही हम अपने जीवन को सुख शांति एवं खुशियों से भर सकते हैं। रतन दीदी ने ध्यान से ही सकारात्मक जीवन शैली एवं संबंधों में मधुरता लाने के लिए मिठास का गुण अपनाने की बात कही। कार्यक्रम में डॉ. लोकेश सिंह शेखावत, पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी ने शब्दों से शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम की आयोजक बीके बहन सुनीता दीदी ने संस्था का परिचय देते हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सर्वोदयी कार्यकर्ता बद्री प्रसाद तंवर,बीके नरेंद्र कुमार आशा सैनी, सुनील तंवर, तारा जांगिड़, चौथमल जांगिड़, मीना अग्रवाल, कांता अग्रवाल, नीलम शर्मा,  योगेश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है