8 महीने बाद सऊदी-अरब से लौटा, घर पहुंचने से पहले मौत

कार -पिकअप कि भिड़ंत; 3 घायल

Feb 10, 2025 - 19:46
 0
8 महीने बाद सऊदी-अरब से लौटा, घर पहुंचने से पहले मौत

झुंझुनू (सुमेरसिंह राव) सऊदी अरब से करीब 8 महीने बाद भारत लौटे व्यक्ति की घर पहुंचने से पहले ही सड़क हादसे में  मौत हो गई। वह दोस्त के साथ डिजायर टैक्सी कार में दिल्ली से सीकर अपने घर जा रहा था। झुंझुनूं के मंडावा थाना इलाके में ढाका का बास बस स्टैंड के पास कार और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा रविवार सुबह करीब 11 बजे हुआ।

हादसे में घायल सीकर के बेरी (भजनगढ़) निवासी ओमप्रकाश जांगिड़ (57), फतेहपुर (सीकर) निवासी मोहम्मद उम्मेद (55) पुत्र रमजान और कार ड्राइवर को मंडावा सीएचसी ले जाया गया। बाइक सवार ढाका का बास निवासी लोकेश भी हादसे की चपेट में आने से घायल हो गया।

हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। मोहम्मद उम्मेद को पहले झुंझुनूं के बीडीके हॉस्पिटल और उसके बाद जयपुर रेफर कर दिया। ड्राइवर को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी। बाइक सवार लोकेश का झुंझुनूं के बीडीके हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

ओवरटेक करने के कारण हुआ हादसा

थानाधिकारी रामपाल मीणा ने बताया- सुबह करीब 11 बजे डिजायर कार झुंझुनूं से मंडावा की ओर से जा रही थी। सामने से पिकअप आ रही थी। कार के आगे रोडवेज बस चल रही थी। ढाका का बास बस स्टैंड के पास कार रोडवेज बस को, जबकि पिकअप उससे आगे चल रही बाइक को ओवरटेक कर रही थी।

इस दौरान पिकअप और कार की भिड़ंत हो गई। घायलों को स्थानीय लोगों ने मंडावा सीएचसी पहुंचाया। कार में बैठे ओमप्रकाश की मौत हो गई। हादसे में पिकअप के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि क्षतिग्रस्त डिजायर कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर गई। बाइक भी चकनाचूर हो गई। भिड़ंत के बाद कार सड़क किनारे उतर गई। कार में सवार 3 लोगों में से एक की मौत हो गई।

20 साल से सऊदी अरब में करता था काम

 पुलिस ने बताया- ओमप्रकाश करीब 20 साल से सऊदी अरब में कारपेंटर का काम करता था। मई, 2024 में छुट्टी लेकर घर आया था। करीब एक महीना रुक कर जून, 2024 में वापस सऊदी अरब चला गया था। करीब 8 महीने के बाद छुट्टी लेकर शनिवार रात को वह अपने साथी मोहम्मद उम्मेद के साथ फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा था। वहां से दोनों डिजायर टैक्सी कार में सीकर स्थित अपने घर जा रहे थे। पहले उम्मेद को फतेहपुर छोड़ने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। ओमप्रकाश के परिवार में पत्नी और 2 बेटे हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है