मुंडावर कस्बे के गांव माणका में बाबा समाध वाले का विशाल भंडारे किया गया आयोजन

मुंडावर ( देवराज मीणा) रविवार को मुंडावर कस्बे के गांव माणका में समाध वाले बाबा के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में मुख्य अतिथि भाजपा नेता इन्द्र यादव समाज सेवी रहे इन्द्र यादव ने बताया कि बाबा समाध वाले का आशिर्वाद हम सभी पर है बाबा के आशिर्वाद से हमारे क्षेत्र में सुख शांति अमन चैन कायम है किसानों की फसल अच्छी होती है इन प्रोग्रामों से हमारे क्षेत्र आपसी भाई चारा बना रहता है और लोगो कि धर्म के प्रति भावना बढ़ती है और इंद्र यादव ने बताया कि हम सब लोगो को मिलकर हमारे सभी मंदिरों का जीर्णोद्वार करना चाहिए और इस नेक काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इस अवसर पर गोविंद सरपंच, सतवीर सरपंच, तेजपाल, जसवंत, नरेंद्र, सुनील, राहुल गादली, जसवंत धर्मेंद्र, जयपाल, भूपेंद्र, संदीप युवा कमेटी और आसपास के ग्रामवासी मौजूद रहे






