कस्बे की सफाई व्यवस्था को लेकर कनिष्ठ अभियंता से मिला प्रतिनिधीमंडल

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) उपखंड कस्बे लक्ष्मणगढ़ में सफाई व्यवस्था पहले से ही बदहाल है, अब सफाईकर्मियों की हड़ताल से और बुरा हाल हो गया है। शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। कचरा अब कीचड़ में बदलकर सड़ांध मारने लगा है। बदबू के मारे आसपास के व्यापारियों का रुकना मुश्किल हो गया है।
मंगलवार को सफाई अव्यवस्था को लेकर नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे से व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला। कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि सफाई कर्मियों से लगातार वार्ता जारी है। सफाई कर्मियों द्वारा पूर्व में हड़ताल किए जाने पर समझौता वार्ता में यह तय हो गया कि अधिशासी अधिकारी आने तक हमारे द्वारा कोई हड़ताल नहीं की जाएगी। विभाग द्वारा अधिशासी अधिकारी लगाए जाने के लिए जिलाधीश, उपखंड अधिकारी ,को पत्र लिखा गया है। एक-दो दिन में शीघ्र हीअधिशासी अधिकारी के कार्य भार ग्रहण करने के बाद सफाई व्यवस्था मे सुधार होने का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में गंगा लहरी प्रजापत मुकेश खंडेलवाल सुभाष गुप्ता रोणपुर सतीश बसवाल खेमचंद बैरवा बंटी आदि ने मौजूद रहे।






