सतरंगी गुलाब फुल बंगला में चारभुजा के लगाया छप्पन भोग
गुरला (बद्रीलाल माली) श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी बड़ा मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर मे सर्वार्थ सिद्धि योग गुरुवार को पहली बार सतरंगी सात तरह के गुलाब के फूलों से फूल बंगला सजाकर चारभुजा नाथ के छप्पन भोग धराया गया इस अवसर पर चारभुजा नाथ को रत्न जड़ित चांदी की पोशाक पहनाई पूरे निज बड़े मंदिर को सतरंगी मालाओं से एवं गुलाब के फूलों से सजाया गया
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि रामप्रसाद रामराय समदानी, भगवती देवी,विकास, प्राचीर, कौशल्या, वैजयंती, केशव ,वैभव , प्रावी, सव्य कि और से विशाल छप्पन भोग का आयोजन हुआ जिसमें प्रातः पंडितों द्वारा 5:30 बजे चारभुजा नाथ का दुग्धाभिषेक किया गया प्रातः9:15 बजे से भजन गंगा के बाद मंदिर ट्रस्टियों की उपस्थिति में शिखर पर ध्वजा अर्पण की गई इस अवसर पर ट्रस्ट सरक्षक उदयलाल समदानी, ट्रस्ट अध्यक्ष चंद्र सिंह तोषनीवाल ट्रस्ट मंत्री प्रहलाद भदादा ,कैलाश बाहेती ,छीतरमल डाड, रमेश जागेटिया, सत्यनारायण तोतला,छीतरमल बाहेती, अनुराग नेहा बल्दवा, सत्यनारायण डाड, रूपलाल अजमेरा सहित सैकड़ो भक्तजन मौजूद थे