पंचायतीराज संस्थाओ के उपचुनाव: निर्वाचन क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित

भरतपुर, (12 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले की पंचायतीराज संस्थाओ के उप चुनाव 14 फरवरी को मतदान के तहत 12 फरवरी को सायं 5 बजे से 14 फरवरी को सायं 5 बजे तक निर्वाचन क्षेत्रों में तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव द्वारा जारी आदेशानुसार जिले की पंचायत समिति, नदबई के पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 9 हन्तरा एवं पंचायत समिति वैर के पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 14 सिरस में समाविष्ट निर्वाचन क्षेत्रों एवं ऐसे क्षेत्रों के 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में उक्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित किये जाने हेतु 12 फरवरी को सायं 5 बजे से 14 फरवरी को सायं 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया जाता है। निर्देशों की पालना जिला पुलिस अधीक्षक, भरतपुर एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, नदबई, वैर एवं जिला आबकारी अधिकारी, भरतपुर द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।






