असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर पार्क में स्मारक पर लिखे अपशब्द, दलित समाज ने रैली निकाल कर किया प्रदर्शन
बयाना के अंबेडकर पार्क में असामाजिक तत्वों द्वारा स्मारक पर अपशब्द और जाति विशेष के लिए अभद्र टिप्पणी करने के मामले में शनिवार सुबह दलित समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया तथा अंबेडकर पार्क से पुलिस थाने तक रैली निकाल कर एसएचओ बाबू लाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में अपशब्द लिखने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने, अंबेडकर पार्क में सीसीटीवी कैमरे और हेलोजन लाइट लगवाने, अंबेडकर पार्क की साफ सफाई करवाने और अंबेडकर पार्क की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड्स की नियुक्ति करने की मांग की गई तथा 10 नवंबर तक मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर पार्क के स्मारक की दीवारों पर मार्कर पेन से अपशब्द और जाति विशेष के लिए अभद्र टिप्पणी लिखी थी हालांकि मामले का पता चलने पर पुलिस प्रशासन द्वारा लिखे गए अपशब्दों पर सफेद पेंट करा दिया गया था। एसएचओ बाबूलाल गुर्जर द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय