उपचुनाव वाले क्षेत्रों में मतदान दिवस को अवकाश घोषित

भरतपुर, (12 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुये पदों के लिये उप चुनाव फरवरी माह में होने के कारण मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव के आदेशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुये पदों पर 14 फरवरी को नदबई पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 9 हंतरा एवं वैर पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 14 सिरस क्षेत्र में मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित सरकारी गैर कार्यालयों, औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत सभी कामगारों को मतदान दिवस का संवैतनिक अवकाश देय होगा ताकि उन क्षेत्रों के मतदाता मतदान कर सकें। उन्होंने बताया कि पुर्नमतदान की स्थिति में जहां पुर्नमतदान होगा उस मतदान क्षेत्र में पुर्नमतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।






