पीएम कुसुम योजनान्तर्गत अनुदान पर स्थापित सोलर पंप सेट का किया अवलोकन

डीग (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग द्वारा हरेंद्र सिंह कृषि अधिकारी डीग के साथ डीग जिले का दौरा किया गया। भ्रमण के दौरान गांव बैलारा में किसान रामगोपाल के यहां विभाग द्वारा पीएम कुसुम योजनांतर्गत अनुदान पर स्थापित सोलर पंप सेट का अवलोकन किया गया। किसान द्वारा बताया गया कि हमारे यहां सोलर पंप सेट लगने के बाद इसके फायदे देखकर और किसानों ने भी सोलर पंप सेट लगवाने के लिए आवेदन किया जा चुका है और कुछ किसानों के यहां सोलर पंप सेट लग भी चुके हैं। सोलर पंप सेट से सभी किसान भाई खुश हैं क्योंकि दिन में ही फसलों की सिंचाई हो जाती है। इसके बाद गांव बेढम में किसान देवी सिंह के यहां उद्यान विभाग द्वारा अनुदान पर स्थापित सोलर पंप सेट का अवलोकन किया गया। यहां भी किसान परिवार सोलर पंप सेट से खुश था।
पंचायत समिति नगर के गांव खखावली में मधुमक्खी पालन गतिविधि का भी अवलोकन किया गया। भ्रमण के अंत में कार्यालय उप निदेशक उद्यान अलवर में स्टाफ की प्रगति समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अधिकतर योजनाओं की प्रगति अच्छी पाई गई। बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को हिदायत दी गई कि राज्य सरकार द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी किसानों को समय पर और उनकी आवश्यकतानुसार मिलना चाहिए। किसी भी किसान भाई को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए और उनको मिलने वाले अनुदान को समय पर उनके खाते में ट्रांसफर करते रहना चाहिए। योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर खंड द्वारा किसान भाइयों से निवेदन किया गया कि वो उद्यान विभाग से संपर्क कर अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करें।






