कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए ने बच्ची को मारी टक्कर

अलवर (अनिल गुप्ता) भिवाड़ी थाना क्षेत्र के सेंट्रल मार्केट मे एक चार वर्षीय बालिका को बारात के साथ चल रही एक कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी दुर्गेश भिवाड़ी में एक कंपनी में मजदूरी करता है बीती रात्रि उसकी बेटी सोनाली किराए के कमरे के समीप ही एक परचून की दुकान पर चली गई जहां से गुजर रही बारात में शामिल एक कार सवार बच्ची को टक्कर मार दी वहीं अगले पहिए के नीचे सर आने से बच्ची के सिर फट गया जिसे गंभीर अवस्था में रात्रि को भिवाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे अलवर रैफर कर दिया। पिता कहना था कि कार चालक ने शराब के नशे में दुर्घटना को अंजाम दिया है।






