अपने रिश्तेदार से लाखों रुपए का गबन करके आरोपी हुआ था अलवर से फरार 5 साल बाद न्यायालय में हुआ सरेडर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर कोतवाली थाना पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे आरोपों को न्यायालय से गिरफ्तार किया है। इस मामले में कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल रोहिताश ने बताया कि सन 2020 में परिवादी पूनम जो अलवर शहर के पुलिस लाइन की रहने वाली है जिसने थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया था की 2020 में मनोज नाम का व्यक्ति और उनकी बेटी रिचा व अन्य लोगों ने उनके साथ लाखों रुपए का गबन कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में आरोपी की बेटी व अन्य लोग जो इसमें शामिल थे उनको गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने शेष रहे आरोपी मनोज को गिरफ्तार किया है हेड कांस्टेबल बताया उन्होंने अपने रिश्तेदार से पचास लाख रुपए का गबन किया है। आरोपी पांच साल से फरार चल रहा था जब आरोपी को भनक लगी कि पुलिस उसको गिरफ्तार कर रही है तो आरोपी न्यायालय में जाकर सरेंडर हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले जांच कर रही है।






