बागोरा में लाडो को घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदौरी ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती ग्राम बागोरा में सैनी समाज के समाजसेवी जे .पी. सैनी बागोरा ने बेटी पूजा इंदौरिया की गाजे-बाजे के साथ घोड़ी पर बैठाकर बंदौरी निकाली। साथ ही बेटी बचाओ ओर बेटा बेटी में कोई फर्क ना करने का संदेश दिया। बंदौरी का ढाणी वालो ने जगह जगह स्वागत किया। पूजा इंदौरिया की शादी 18 फरवरी को होगी। पूजा इंदौरिया कल बधेगी परिणय सूत्र में l प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा इंदौरिया के पापा जेपी सैनी समाजसेवी है एवं माता ग्रहणी है l






