झुंझुनू मुख्यमंत्री की सभा में पचलंगी से पहुंचे सैकड़ो कार्यकर्ता

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के झुंझुनू दौरे के दौरान उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के पचलंगी गांव से समाजसेवी मदनलाल भावरिया के नेतृत्व में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता झुंझुनू मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचे l उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा के कद्दावर नेता शुभकरण चौधरी के बुलावे पर राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वाहनों में बैठकर झुंझुनू के लिए रवाना हुए l इस दौरान समाजसेवी लक्ष्मण कुड़ी, सुरेश चोटिया, ओमप्रकाश जांगिड़,पुष्कर गोयल ,मूल सिंह शेखावत, ओम प्रकाश कुड़ी ,मदन कुमावत, पाचूराम जांगिड़, चांदमल मीना ,शीशराम स्वामी, महेश, केशव सेन, दिनेश सैनी, ओम प्रकाश गुर्जर ,फूलचंद गुर्जर, मनसी राम, रामजीलाल लांबा, घासीराम कालावत, छाजूराम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता झुंझुनू मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा में पचलंगी झुंझुनू के लिए रवाना हुए l






