बूढवाले बालाजी धाम आश्रम पर संगीतमय श्री राम कथा 20 फरवरी से,पोस्टर का विमोचन हुआ

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी विधानसभा की सीमा पर जोधपुरा के नजदीक बूढ वाले बालाजी धाम आश्रम पर संगीतमय श्री राम कथा का आगाज 20 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होगा l जहां राम कथा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है वहीं रविवार को संगीतमय श्री राम कथा के आयोजन को लेकर पचलगी में गजानन चौक शनिसर जी के मंदिर के पास राष्ट्र सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया के नेतृत्व में पोस्टर का विमोचन किया गया l इस दौरान समाज से भी मदनलाल भावरिया, रामकुमार सिराधना, नवरंगपुरा सरपंच प्रतिनिधि एवं समाज सेवी ताराचंद भंवरिया, अशोक बोहरा, कैलाश शर्मा जहाज, लक्ष्मण कुड़ी पचलंगी, रामस्वरूप बड़सरा, दीनाराम, महेंद्र तेतरवाल, सहित कई लोग मौजूद रहे l






