सूने मकान से जेवर और नकदी चोरी: घर पहुंचे तो ताले टूटे मिले,परिवार खेत में डेयरी फॉर्म पर गया हुआ था

हनुमानगढ़ के भिरानी थाना क्षेत्र के लाखनबास गांव में चोरों ने एक डेयरी फॉर्म संचालक के घर को निशाना बनाया। चोर मकान से तीन तोला सोने के जेवरात और 7-8 हजार रुपए की नकदी ले उड़े। एएसआई प्रकाश चन्द्र ने बताया कि पीड़ित प्रहलाद मोठसरा ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार के साथ खेत में डेयरी फॉर्म पर रहता है। सुबह-शाम ही घर की देखभाल के लिए आता है। शनिवार शाम करीब 7 बजे जब वह घर पहुंचा, तो मकान का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। चोर सन्दूक से एक कड़ा, दो अंगूठी, एक जोड़ी झुमका और एक जोड़ी बाली सहित करीब तीन तोला सोना और नकद रकम ले गए। प्रहलाद का भाई बीकानेर में रहता है, जबकि उसकी भाभी और बच्चे पास के मकान में रहते हैं। पीड़ित को आशंका है कि चोरी 14 फरवरी की रात या 15 फरवरी के दिन में हुई होगी। भिरानी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच एएसआई प्रकाश चन्द्र को सौंपी गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।






