चौथ का बरवाड़ा में सफाई कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल: सफाई के ठेके का विरोध

सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति की ओर से ग्राम पंचायत बरवाड़ा में सफाई का ठेका पिछले दिनों दिया गया था। इसके बाद से ही लगातार ग्राम पंचायत में कार्य कर रहे करीब 35 सफाई कर्मचारियों का विरोध जारी है। चौथ का बरवाड़ा ग्राम पंचायत में 13 फरवरी से ठेके पर सफाई की व्यवस्था शुरू करने के आदेश के बाद विवाद बढ़ गया है। इसे लेकर सोमवार शाम से सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सफाई व्यवस्था ठेका पर दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसके तहत चौथ का बरवाड़ा में भी इस संबंध में निविदा निकाली गई थी। चौथ का बरवाड़ा में करीब 35 कर्मचारी 2 पारियों में सफाई की व्यवस्था संभालते हैं। जिन्हें ग्राम पंचायत की निजी आय से भुगतान किया जाता है। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी कई पीढ़ियां इस कार्य में काम करती आ रही है और उनके पास इसके अलावा रोजगार का कोई साधन भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में ठेके पर सफाई व्यवस्था किए जाने से बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार होंगे। साथ ही कर्मचारियों के हित पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इसे लेकर ग्राम पंचायत में कर्मचारियों से बात करने आए ठेकेदार को सफाई कर्मचारियों ने उनके अंडर में काम करने से साफ मना कर दिया। इसके साथ ही सोमवार शाम की पारी से सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।






