शिल्प और हुनर : 6 मार्च से शुरू होगा 'पीडीकेएफ आर्टिजन कलेक्टिव' का आयोजन,देशभर की महिला कारीगरों को सिटी पैलेस में मिलेगा मंच

Feb 17, 2025 - 17:20
Feb 17, 2025 - 17:24
 0
शिल्प और हुनर : 6 मार्च से शुरू होगा 'पीडीकेएफ आर्टिजन कलेक्टिव' का आयोजन,देशभर की महिला कारीगरों को सिटी पैलेस में मिलेगा मंच

जयपुर के सिटी पैलेस में 6 से 8 मार्च तक तीन दिवसीय क्राफ्ट फेयर "पीडीकेएफ आर्टिजन कलेक्टिव" का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष पहल प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) और गौरवी कुमारी की ओर से की गई है। इस आयोजन में देशभर से 50 महिला आर्टिजंस और उद्यमी भाग लेंगी, जहां उन्हें अपने शिल्प और हुनर को प्रदर्शित करने, विभिन्न लोगों से जुड़ने और अपने काम का जश्न मनाने का अवसर मिलेगा। नारी शक्ति और भारतीय शिल्पकला को मिलेगा बढ़ावा पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पीडीकेएफ महिला कारीगरों को सशक्त बनाने और पारंपरिक हेरिटेज क्राफ्ट को पुनर्जीवित करने की दिशा में कार्य कर रहा है। पीडीकेएफ आर्टिजन कलेक्टिव इस मिशन की अगली कड़ी है, जो महिला शिल्पकारों को उनकी कला के लिए पहचान दिलाने और उनके उद्यमिता कौशल को मजबूत करने का मंच प्रदान करेगा। इस आयोजन के उद्देश्य को लेकर दीया कुमारी फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी गौरवी कुमारी ने कहा कि पीडीकेएफ आर्टिजन कलेक्टिव का लक्ष्य हमारे देश की महिला क्राफ्ट उद्यमियों को एक मजबूत मंच देना है। ये महिलाएं हमारी शिल्प विरासत की संरक्षक हैं और इस फेयर के माध्यम से हम उन्हें 'क्राफ्ट-प्रेन्योर' के रूप में विकसित होने, अपना स्वयं का बाजार स्थापित करने और अपनी कला को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का अवसर देना चाहते हैं। सस्टेनेबिलिटी और भारतीय कला का अनूठा संगम आर्टिजन कलेक्टिव एक आयोजन ही नहीं, बल्कि सस्टेनेबल आजीविका, रचनात्मक स्वतंत्रता और पारंपरिक भारतीय शिल्प के पुनरुद्धार की दिशा में एक आंदोलन है। इस फेयर में आने वाले आगंतुकों को भारतीय संस्कृति, रचनात्मकता और कला की अनूठी झलक देखने को मिलेगी। यह आयोजन भारतीय शिल्प और महिलाओं की उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। यह तीन दिवसीय फेयर महिला कारीगरों को अपने शिल्प को एक नई पहचान देने और उनके उत्पादों को व्यापक स्तर पर पहुंचाने का मौका देगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................