अज्ञात वाहन की टक्कर से राजस्थान पुलिस के पीएचक्यू में तैनात इंस्पेक्टर की मौत

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के राजगढ़ थाना अंतर्गत बावड़ी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से राजस्थान पुलिस के पीएचक्यू में तैनात इंस्पेक्टर की मौत हो गई
मृतक के दोस्त नरेश कुमार ने बताया कि मृतक फतेह सिंह गांव माजरा मुंडावर से जयपुर ड्यूटी पर जा रहा था ड्यूटी पर जाते समय सुबह करीब 5:30 बजे राजगढ़ रोड बावड़ी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मालाखेड़ा सीएससी में ले जाया गया वहां से डॉक्टरों ने अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया यहां करीब 10:30 बजे फतेह सिंह ने दम तोड़ दिया फतेह सिंह 12 तारीख की शाम को घर छुट्टी आए थे आज 5 दिन की छुट्टी के बाद वापस ड्यूटी पर जा रहे थे तभी रास्ते में यह घटना हुई मृतक के एक बेटी है जिसकी शादी कर दी व खुद तीन भाई हैं जिसमें एक सीआईएसफ में इंस्पेक्टर है व दूसरा समाजसेवी है






