अज्ञात कारणों के चलते ईंधन में लगी आग

लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) नगर पालिका क्षेत्र के ग्राम लिली में दोपहर ईंधन में विकराल आग लग गई और देखते ही देखते बाड़े में रखा ईधन राख हो गया। ग्राम लिली में छज्जू सिंह के मकान के पीछे राधा कृष्ण जाटव के बाडे में अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
सूचना पर थाना लक्ष्मणगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों की मदद से ईंधन में लगी आग पर काबू पाया ।साथ ही अलवर से दमकल भी पहुंची, दमकल के पूर्व पहुंचने से ही ग्रामीण एवं रामवीर नागरिक सुरक्षा विभाग लिली निवासी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ईंधन राख हो गया। गनीमत रही कि आग आवासीय मकानों तक नहीं पहुंच पाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। लक्ष्मणगढ़ चौकी प्रभारी शहजाद खान के अनुसार दोपहर में तेज हवा नहीं होने से स्थिति भयावह नहीं हुई।
सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आग बुझाने का प्रयास सफल रहा। फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंची और आग को ठंडा करने का काम किया। आग इतनी भयानक नहीं थी । नगर पालिका क्षेत्र के लोगों ने अभिलंब नगर पालिका में दमकल की सुविधा होने की मांग प्रशासन से की है।
- कमलेश जैन






