जिला कलेक्टर ने किया फूल बाग एवं चोपानकी थाना भिवाड़ी का निरीक्षण, कानून व्यवस्था की ली जानकारी

उप पंजीयन कार्यालय का निरीक्षण कर दिए निर्देश

Feb 21, 2025 - 18:42
 0
जिला कलेक्टर ने किया फूल बाग एवं चोपानकी थाना भिवाड़ी का निरीक्षण, कानून व्यवस्था की ली जानकारी

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने शुक्रवार को फूल बाग एवं चोपानकी थाना भिवाड़ी तथा उप पंजीयन कार्यालय भिवाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। थानों के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने सबसे पहले पुलिस बटालियन से सलामी ली, इसके बाद उन्होंने थाना परिसर का दौरा किया। उन्होंने बंदीगृह, मालखाना समेत अन्य शाखाओं का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने पिछले महीने दर्ज हुए मामलों की जानकारी लेते हुए उनके समाधान की स्थिति समीक्षा की। उन्होंने राज्य से बाहर के बने आम लाइसेंस को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में दर्ज करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, उन्होंने थाने में स्वीकृत पुलिस बल की संख्या और तैनात कर्मियों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही, उन्होंने थाना क्षेत्र में मुख्य रूप से दर्ज होने वाले मामलों और उनकी अपराधिक प्रकृति की जानकारी ली।

इसके पश्चात उन्होंने उपपंजन कार्यालय भिवाड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने गत वर्ष की वसूली में पूर्ण प्रयास करते हुए वसूली किया जाना सुनिश्चित करने तथा निर्धारित आय लक्ष्य प्राप्त करने हेतु पूर्ण प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण प्रतिवेदन के बकाया आक्षेपों की अविलम्ब अनुपालना प्रेषित किया जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की कैटलॉग रजिस्टर में रिकॉर्ड का पूर्ण इन्द्राज किया जाए तथा रैण्डम मौका निरीक्षण का प्रतिशत बहुत कम पाये जाने पर शेष का शीघ्र मौका निरीक्षण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक रिको यूनिट प्रथम ज्ञानेंद्र शर्मा, जुडिशल शाखा प्रभारी विशाल गुप्ता, सामान्य शाखा प्रभारी आशीष तिवारी सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है