श्री कृष्णा स्कूल कांवट के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) सीकर जिले के कांवट कस्बे में स्थित श्री कृष्णा एजुकेशन ग्रुप कावट के कक्षा 12वीं कृषि सकाय के 130 विद्यार्थियों ने राजकिय कृषि महाविद्यालय प्रीतमपुरी नीमकाथाना का शैक्षणिक भ्रमण किया l विद्यार्थियों ने फसलों पर लगने वाले विभिन्न कीटों का संग्रहण, फलदार पौधे एवं सब्जियों की क्यारियां, फॉर्म पॉन्ड, हाईटेक नर्सरी, मौसम विभाग प्रयोगशाला के विभिन्न उपकरणों , पाली हाउस, ड्रिप सिंचाई सिस्टम, मुद्रा परीक्षण प्रयोगशाला आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की l राजकीय कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ एस,एस यादव ने विद्यार्थियों को कृषि विषय में उज्जवल भविष्य की कामना की l इस दौरान संस्था के निदेशक डॉ नरेंद्र लाम्बा, संचालक एम,एल गढ़वाल, कृषि विज्ञान विषय के प्राध्यापक महेंद्र जाट, सुरेंद्र , विकास शर्मा, सुमन सामोता, वह कोच नूतन कुड़ी उपस्थित रहे l






