आज 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की तैयारी हेतु विशेष धर्मशभा का आयोजन, गणमान्य लोगों को बांटी जाएगी जिम्मेदारी

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) नीमकाथाना के पास नापा वाली में पीला जोड़ा आश्रम परिसर में 12 जून से शुरू होने वाले 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर आज पीला जोड़ा आश्रम पर एक विशाल धर्म सभा का आयोजन रखा गया है l यज्ञप्रेमी व समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि सन्त मोहनदास जी महाराज के सानिध्य में आज रविवार को सुबह 10 बजे नीमकाथाना की ग्रामपंचायत नापावाली के पिलाजोड़ा आश्रम पर 12 जून से 20 जून 2025 तक आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्रीराम महायग की तैयारी हेतु विशेष धर्मशभा का आयोजन किया जा रहा है।
इस धर्मसभा में अब तक कि तैयारियों की समीक्षा की जाएगी व आगे की रणनीति बनाई जाएगी। यज्ञ में बेठने वाले जोड़े, आसपड़ोस के गाँव ढाणियों में निमंत्रण व चंदा एकत्रित करने, टेंट व्यवस्था, भोजनशाला के लिए हलवाई, साउंड सिस्टम, फोटोग्राफी, पानी व अन्य व्यवस्थाओं के लिए नापावाली, कितपुरा, पुरानाबास, केरवाली, कोटड़ा, गोरधनपुरा व आसपड़ोस के गाँव व ढाणियों के गणमान्य लोगों को अलग अलग समितियों के माध्यम से जिम्मेदारी दी जाएगी जिस से 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ को सफलता पूर्वक आयोजित किया जा सके। आप सभी धर्म प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में सुबह 10 बजे नापावाली के पिलाजोड़ा आश्रम पर पहुचने का श्रम करे।






