विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे स्कूली छात्र: प्रश्नकाल सत्र की कार्यवाही समझी

जयपुर ,राजस्थान
राजस्थान विधानसभा में आज एमएसएमएसवी के विद्यार्थियों ने विशेष शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने शुक्रवार को आगंतुक दीर्घा से प्रश्नकाल सत्र की कार्यवाही का अवलोकन किया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मुलाकात के दौरान छात्रों को विधानसभा की कार्यप्रणाली और नियमों की जानकारी मिली। देवनानी ने छात्रों से उनकी पढ़ाई और खेलकूद गतिविधियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत करने और देश का सम्मान बढ़ाने की प्रेरणा दी। शिक्षिका अंजू मुकेश और रश्मि चुघ के नेतृत्व में 15 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इनमें शांतनु गोयल, उदयवीर सिंह, अरूष टाटीवाला, रोहन गोयल, रिजकिन खान, अनिका अहलावत, विहान साहनी, कौस्तुभ सिंह पलावत, सानवी खेतान, आध्या गुप्ता, मिशिका अरोड़ा, नितारा अग्रवाल, हर्षवर्धन शर्मा, वेदिका खुराना और महिका दाधीच शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने स्पीकर का आभार व्यक्त किया।






