लॉयंस क्लब जोधपुर वेस्ट द्वारा किया गया वृक्षारोपण
जोधपुर (कमलेश जैन) लॉयंस क्लब जोधपुर वेस्ट द्वारा लॉयन आनंद प्रकाश गुप्ता के सोजन्य से सुशील क्राफ्ट तनावड़ा फाटा इन्डट्रीयल ऐरिया फैक्ट्री परिसर में प्रांतीय वृक्षारोपण अभियान के तहत 50 पौधे लगाए गए। विभिन्ना प्रकार के पोधे जैसे जामुन, चीकू, अमरूद, गूंदा, नीम व बड़ आदि के पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में लॉयन मोहन रत्नेश अध्यक्ष, लायन ब्रह्मसिंह गेहलोत सचिव, लायन आकाश मेहता, लायन ओम प्रकाश खंडेलवाल, लायन आनंद प्रकाश गुप्ता व दीपक गुप्ता उपस्थित रहे। क्लब के अध्यक्ष लायन मोहन रत्नेश ने बताया कि वृक्षारोपण का अभियान अगस्त माह तक चलेगा। विद्यालयों, अस्पतालों, धार्मिक स्थल एवं पार्कों में 3000 से अधिक पौधे लगाए जायेंगे।