मुफ़्ती ए आज़म राजस्थान का उर्स देश में अमनों अमान की दुआ के साथ हुआ संपन्न
समाज में शिक्षा की अलख जगाना मकसद था मुफ्ती आजम राजस्थान का - मोइनुद्दीन अशरफी
हजरत मुफ्ती अशफाक हुसैन नईमी रहमतुल्लाह अलेय के उर्स में उमड़ा अकीदतमन्दो का जनसैलाब
जोधपुर (बरकत खान) मुख्य वक्ता मुफ्ती अख्तर हुसैन क़ादरी ने समाज में बढ़ती कुरीतियों को रोकने के प्रयास करने के लिए युवाओं से आह्वान किया समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शिक्षा और अख्लाक पर जोर दिया ओर अवेयरनेस लाने के लिए निरंतर काम करने की जरूरत बताई ताकि समाज में बढती फिजूलखर्ची पर अंकुश लगे
इस्लामिक स्कॉलर मोहम्मद सईद नूरी अपने संबोधन में कहा कि समाज में बढ़ती नशाखोरी और बिखरते परिवारों को रोकना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए में समाज के बुद्धिजीवी व्यक्तियों से अपील करता हूं कि वह बिखरते परिवारों को बचाने के लिए एकजुट होकर काम करें नशे की आदत आपको और आपके परिवार को सिर्फ कष्ट ही देगी
अल इस्हाकिया अल अस्फाकिया ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी मोइनुद्दीन अशरफी ने कहा कि हजरत का सपना था कि वह राजस्थान में दीनी तालीम की अलख जगाए और उन्होंने अपने पूरे जीवन में इस मिशन को आगे बढ़ाया हजरत मुफ्ती अशफाक हुसैन नईमी रहमतुल्लाह अलेय का उर्स सलातो सलाम एवं दुआ के साथ सम्पन हुआ जिसमें तकरीर और लंगर का आयोजन हुआ उर्स मे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित पूरे राजस्थान के जिलो से जायरीनों ने शिरकत की, उर्स में सैयद बापू गुलाम हुसैन जिलानी सुजा शरीफ वालों ने मूल्क में अमनो अमान के लिए दुआ की
मोहम्मद सदीक राजू और मीडिया प्रभारी साजिद खान ने बताया कि उर्स में मौलाना तौसीफ रज़ा मिस्बाही,मोलाना मुफ्ती फय्याज रिज्वी, हाजी मुनाफ, मुफ्ती इस्हाक मेवाती, मुफ्ती खालिद अयूबी, कारी मोहम्मद इकराम,मोहम्मद रमजान,शौकत खान, मोहम्मद हाफिज,अल्लाह बक्स,सैयद मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद इस्माइल बेग, एडवोकेट शमसुद्दीन पठान, एडवोकेट सादिक अली,हाजी मोहम्मद अफजल,मोहम्मद सदीक राजू,मोहम्मद आरिफ, मंजूर अली,नसीम अली,मौलाना रजब अली,सलीम शेख,साजिद आदिल, मोहम्मद शकील,सदीक राजु, आरिफ केबी,मोहम्मद रफीक पिपलिया शहाराबुद्दीन,रफीक टाक, लाडू भाई,चांद मोहम्मद, साजिद खान,जावेद सहित मुरीद और ट्रस्टी मौजूद थे