चौबीस घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात होने के बावजूद ऐतिहासिक पर्यटक स्थल भानगढ़ से बालाजी महाराज के मंदिर से गदा चोरी

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के टहला थाना अंतर्गत ऐतिहासिक पर्यटक स्थल भानगढ़ में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने बालाजी के मंदिर से गदा चोरी कर ले गए।
इस घटना को लेकर सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है। सूचना पर ग्रामीण व टहला पुलिस मौके पहुंची। जहां उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। गौरतलब रहे कि हैरान करने वाली बात ये है कि भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन लगे सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज के सुरक्षा गार्ड 24 घंटे निगरानी ड्यूटी के बावजूद चोरी होंना सवालिया निशान खड़ा करता है।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह गत सांय आरती कर चले गए थे। जब वह सुबह आये तो देखा की हनुमान जी की गदा मौके पर नही है। जबकि भानगढ़ के मुख्य प्रवेश द्वार के अंदर पर्यटन विभाग के सुरक्षा अधिकारी तैनात रहते है। भक्तों ने बताया कि गदा चोरी हो जाने से भक्तों में भारी आक्रोश है। अगर शीघ्र ही कार्यवाही नही की गई तो उचित कदम उठाये जायेगे। वही टहला पुलिस सीसीटीवी खंगाल चोरों की तलाश में कर रही है।






