ऑपरेशन धर-कर-भर" के तहत थाना तखतगढ की बडी कार्यवाही: टॉप-10 में वांछित 02 आरोपी गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से बोलेरो वाहन जब्त
अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी ठगी के प्रकरण दर्ज है।

पाली (बरकत खान) चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि दिनांक 15.05.2025 को प्रार्थी मांगीलाल पुत्र समाराम जाति सरगरा उम्र 65 वर्ष पैशा ड्राईवरिंग निवासी भाचुन्दा पुलिस थाना तखतगढ जिला पाली ने एक टाईपशुदा रिपोर्ट पेश की कि मेरी बोलेरो वाहन नम्बर RJ22TA3056 को रानी निवासी शेनाज बानों पत्नि मुस्तफा, जाति मुसलमान, मुस्तफा पुत्र हनीफ शाह निवासी गुर्जरों का मौहल्ला, प्रताप बाजार रानी व फतेह खां पुत्र सुभान खां जाति मुसलमान निवासी ओडवाडा जिला जालोर ने अपना नाम गलत बता कर मेरी बोलेरो वाहन का बैचान इकरारनामा तैयार करवाकर मुझे बिना रूपये दिये धोखाधडी कर मेरे वाहन को लेकर चले गये है। वगैरा रिपोर्ट मुकदमा दिनांक 15.05.2025 धारा 318(4), 316 (2) बी.एन.एस. 2023 पुलिस थाना तखतगढ़ में दर्ज कर अनुसंधान पदमा राम के हवाले किया गया।
घटना की गम्भीरता देखते हुए डीएसपी चैनसिंह महेचा, बाली व सीओ जितेन्द्रसिंह, सुमेरपुर के निर्देशन में संलिप्त अपराधियों को धरपकड़ हेतु थानाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :- 1. पदमाराम, 2 उमरदीन खान ,3 श्रवण जाखड4. सांवलराम ,5 प्रवीण कुमार थाना प्रभारी
टीम की सफलता टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए प्रकरण दर्ज होने के एक दिन बाद घटना में संलिप्त मुल्जिमान शहनाज बानो व फते खां को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो दौराने पूछताछ फते खा द्वारा शहनाज बानो के साथ मिलकर घटना को कारित करना स्वीकार किया जिनसे पूछताछ के बाद नियमानुसार गिरफ्तार किये जाकर मुल्जिम फते खा के कब्जे से प्रार्थी की बोलेरो वाहन नम्बर RJ22TA3056 को जब्त किया गया।






