रीट परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित, अधिकारी आपसी समन्वय से बनाये रखें परीक्षा केन्द्रों की समुचित व्यवस्थाऐ- जिला कलक्टर

Feb 25, 2025 - 19:49
 0
रीट परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित, अधिकारी आपसी समन्वय से बनाये रखें परीक्षा केन्द्रों की समुचित व्यवस्थाऐ-  जिला कलक्टर

भरतपुर, (25 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान में आगामी 27 और 28 फरवरी को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कलेक्टर ने परीक्षा के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर दुरुस्त की जाएं ताकि अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी तरह का अनुचित एवं अवैधानिक स्थिति पाये जाने की दशा में संबंधित अधिकारी को तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने, वीक्षकों के प्रशिक्षण और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, शौचालय, विद्युत एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर भीड को नियंत्रित करने के लिये पर्याप्त पुलिस जाप्ता लगाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये।
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा से संबंधित जारी गाइड लाईन के अनुसार ड्रेस कोड का पालन कराया जाये, प्रतिबन्धित सामग्री के परीक्षा केन्द्र पर लाने से पूरी तरह परहेज रहेगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता नहीं बरती जाये। सभी विभागों के अधिकारियों ने आपसी समन्वय से काम करने और परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न होने देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा अनुरूप पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिये गये। परीक्षा केन्द्रों पर संबंधित कार्मिकों को भी आई-कार्ड के माध्यम से ही केन्द्र पर प्रवेश मिल सकेगा।  
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर घनश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर परीक्षा के सफल क्रियान्वयन के लिए एरिया मजिस्ट्रेट प्रत्येक 10 परीक्षा केन्द्र पर एक नियुक्त किया गया है साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट प्रत्येक 5 परीक्षा केन्द्र पर एक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी एरिया मजिस्ट्रेट और जोनल  मजिस्ट्रेट अपने कार्याधीन परीक्षा केन्द्रों का 26 फरवरी से नियमित निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केन्द्र से 100 मीटर की दूरी में कोई फोटो स्टेट व इन्टरनेट की आदि संचालित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आगामी परीक्षा दिवस पर परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की दूरी में कोई हॉस्टल, साइबर कैफे, ईमित्र सेंटर, कोचिंग संस्थान चालू नहीं हो, साथ ही परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, वीक्षकों का प्रशिक्षण, सुरक्षा प्रबंधन और परीक्षार्थियों के लिए विशेष इंतजामों का विवरण परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि जिले के 93 परीक्षा केन्द्रों पर 27 फरवरी को पहली पारी में 24792, दूसरी पारी में 24598, 28 फरवरी को 24774 अभ्यर्थी परीक्षा देे सकेंगे। उन्हांेने बताया कि प्रथम पारी प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे एवं द्वितीय पारी सांय 3 से 5.30 बजे तक रहेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा समय होने से एक घंटे पूर्व तक प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 23 परीक्षा केन्द्र राजकीय संस्थानों में तथा 70 निजी संस्थानों में बनाये गये हैं, 10 परीक्षा केन्द्रों पर एक एरिया अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। प्रत्येक 5 परीक्षा केन्द्र पर एक जोनल अधिकारी की नियुक्ति की जा रही है, इस प्रकार जिले में कुल 9 एरिया मजिस्ट्रेट तथा 18 जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राहुल सैनी, प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर राजीव शर्मा, रूपवास विष्णु बंसल, भुसावर राधेश्याम मीना, उच्चैन भारती गुप्ता, प्रभारी अभय कमाण्ड गिर्राज प्रसास, सहायक निदेशक लोकसेवाऐं भारती भारद्वाज, एसीईओ विनय मित्र, उपपुलिस निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सहित नगर निगम के अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, विद्युत व्यवस्था से जुड़े अधिकारी एवं परिवहन व्यवस्था से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है