आरबीएम अस्पताल के निर्माण कार्याें का किया निरीक्षण, कार्याें को गुणवत्ता के साथ समय पर करें पूरा - जिला कलक्टर

भरतपुर, (25 फरवरी/ कौशलेन्द्र दात्त्तात्रे) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को आरबीएम अस्पताल के निर्माण कार्याें, प्रस्तावित सौन्दर्यकरण, ड्रेनेज एवं विभिन्न वार्डों के कार्यों का निरीक्षण संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने आरबीएम अस्पताल में सीसीबी ब्लॉक के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आरएसआरडीसी के अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा निर्धारित समयावधि में अस्पताल प्रशासन से समन्वय कर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल के मॉड्यूलर ओटी के प्रगतिरत कार्य का निरीक्षण किया तथा आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था के अनुरूप सभी कार्यों को नियमित निगरानी रखते हुये गुणवत्ता से पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त कर बरसात के दौरान किसी भी स्थान पर पानी भराव की समस्या नहीं रहे यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल भवन के बाहर की तरफ आउटडोर डवलपमेंट के लिये सभी कार्यों को गति देने, तिमारदारों के लिये बैठक आदि व्यवस्था शामिल करने के निर्देश दिये। आरबीएम अस्पताल के पुराने भवन के लिये उन्होंने छोटी एसटीपी का प्रावधान कर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये जिससे सीवरेज की समस्या का स्थाई समाधान हो सके।
उन्होंने अस्पताल प्रशासन से विकास कार्यों की निगरानी रखने एवं चिकित्सीय उपकरणों की आवश्यकतानुसार निर्माण कार्यों को गुणवत्ता से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं विभिन्न वार्डों में रोगियों के लिये दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी समीक्षा की। इस दौरान आरबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. नगेन्द्र भदोरिया, आरएसआरडीसी के अभियन्तागण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।






