गायत्री प्रज्ञा पीठ भूरी कुड़ी में महाशिवरात्रि पर्व पर महामृत्युंजय महायज्ञ का हुआ आयोजन
लोक मंगल के लिए दी महामृत्युंजय महायज्ञ में आहुतियां

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) अखिल विश्व गायत्री परिवार की स्थानीय शाखा के तत्वाधान में तथा समाजसेवी एडवोकेट मोतीलाल सैनी के मुख्य आतिथ्य में तथा बद्री प्रसाद तंवर एवं सावित्री देवी तंवर दंपति के मुख्य यजमानत्व में स्थानीय गायत्री प्रजापीठ भुरीकुड़ी में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में महामृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित नागरिकों ने महामृत्युंजय महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ लोकमंगल एवं देश की खुशहाली के लिए यज्ञ में आहुतियां दी । यज्ञ आयोजन के पूर्व भगवान शिव का महाभिषेक किया गया।
इस अवसर पर काफी नागरिकों ने महाभिषेक आयोजन में भी भाग लिया तथा शिव अर्चना उपासना की महामृत्युंजय महायज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर कमला देवी योगी, राम सिंह पापटवाण, अविनाश तंवर, बनारसी देवी, झूमा देवी,रतनलाल टांक,मदनलाल सैनी, ममता टांक, डिंपल तंवर ,देवीका तंवर सहित कई लोग उपस्थित थे।






