बूढवाले बालाजी धाम आश्रम पर संगीतमय श्री राम कथा का 20 फरवरी से आगाज

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित बूढ वाले बालाजी धाम आश्रम पर 20 फरवरी से 28 फरवरी तक संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा l आयोजक मंदिर श्री हनुमान विकास ट्रस्ट नौरगपुरा के अनुसार 20 फरवरी गुरुवार को प्रातः 9:15 बजे 551 कलशों के साथ शहीद राजसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौरगपुरा से प्रारंभ होकर कथा स्थल बूढ वाले बालाजी धाम आश्रम पहुंचेगी l कथा में रणवीर भाई जी शेखावाटी वालों द्वारा कथा का रसपान करवाया जाएगा l कथा को लेकर समिति द्वारा तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है l गांव गांव व ढाणी ढाणी में पोस्टर बाटकर एवं लोगों को पीले चावल वितरित करके आमंत्रित किया जा रहा है की कथा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का आनंद ले l बूढवाले बालाजी धाम आश्रम पर आयोजित होने वाली श्री राम कथा को लेकर गांव-गांव व ढाणी ढाणी में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है l






