कस्बा अलावडा में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

Jan 26, 2024 - 18:24
 0
कस्बा अलावडा में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) उपखंड क्षेत्र के कस्बा अलावडा के महात्मा गांधी सीनियर सैकेंडरी विद्यालय और पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित सभी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पीएम श्री राउमावि में प्रधानाचार्य सतपाल व अध्यक्षता कर रहे सरपंच जुम्मा खान सहित अतिथियों द्वारा और महात्मा गांधी सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में मुख्य अतिथि युवा मोर्चा अध्यक्ष कृष्ण सैनी रामगढ़ व अन्य अतिथियों के साथ प्रधानाचार्य सुरेन्द्र यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी गई।
पीएम श्री राउमावि में अध्यक्षता कर रहे सरपंच जुम्मा खान, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच कमल चंद, डिफेंस से रिटायर्ड बयंत सिंह,रणजीत सिंह,वार्ड पंच आसम खान,परमजीत सिंह अतिथियों और मीडिया कर्मियों का विद्यालय स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इधर महात्मा गांधी सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में मुख्य अतिथि कृष्ण सैनी रामगढ़, वशिष्ठ अतिथि भामाशाह रत्तीराम छिलवाड़,राजकुमार गेरा, डाक्टर ताराचंद सैनी,आस मोहम्मद खान,एसडीएमसी अध्यक्ष दौलतराम वर्मा,जगमोहन सौनी और मीडिया कर्मी राधेश्याम गेरा का प्रधानाचार्य सुरेन्द्र यादव व स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर साफा बांधवा स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महात्मा गांधी सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में मुख्य अतिथि एवं भामाशाह कृष्ण सैनी रामगढ़ द्वारा एक लैपटॉप, रत्तीराम छिलवाड़ द्वारा विद्यालय के लिए एक अलमीरा,एक रैक,और कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के लिए रजिस्टर पुरस्कार में दिए ।गेरा मिष्ठान मालिक राजकुमार गेरा द्वारा दो अलमीरा और कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को जमेट्री बाॅक्स,आस मोहम्मद खान द्वारा पांच कुर्सियां,बिजेंद्र सैनी द्वारा एक पंखा विद्यालय के लिए भेट किया गया है।
पीएम श्री सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के साथ साथ कक्षा 12 के बच्चों की विदाई समारोह भी मनाया गया। यंहा भी विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को पैन काॅपी पुरस्कार में दिए गए। बच्चों को सम्बोधित करते हुए पूर्व सरपंच कमल चंद ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए डाक्टर भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में महिलाओं की सुरक्षा और आजादी पर बनाए गए नियमों के बारे में भी बताया गया । डिफेंस से रिटायर्ड सरदार बयंत सिंह ने बच्चों से कहा कि कस्बा अलावडा़ के विद्यालय से निकले अनेक होनहार बच्चों ने डाक्टर,इंजीनियर,प्रधानाचार्य , अध्यापक और तीनों सेनाओं में सेवाऐं देते हुए गांव का नाम रोशन किया है आप भी गुरुजनों द्वारा दी जा रही शिक्षा ग्रहण कर नियमित पढाई करते हुए अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन करें।साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक छाया हुआ है। मैंने इस बारे में जिला कलेक्टर, एसडीएम और वनविभाग व पुलिस को पत्र भेजा है लेकिन जब तक ग्राम पंचायत और गांव का मुखिया प्रशासन का ध्यान आकर्षित नहीं करेगा इनसे मुक्ति नहीं मिलेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................