स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 17 युवाओं ने किया प्रथम बार रक्तदान

अलवर (कमलेश जैन) न्यू उडान सेवा समिति अलवर एवं तामीर ए मिल्लत शिक्षण संस्थान अलवर के संयुक्त तत्वाधान में आज इंदिरा कॉलोनी अलवर में ’’स्वेच्छिक रक्तदान शिविर’’ लगाया गया। रक्तदान शिविर में सभी रक्तवीरों के लिये संस्थान द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
संस्थान के संस्थापक अजरूदीन व साकीर खान ने बताया कि इस स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तवीरों द्वारा में ’’31 यूनिट रक्तदान’’ किया गया। इस शिविर में 17 रक्तदाताओं ने प्रथम बार रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में अलवर ब्लड बैंक के कर्मचारियों द्वारा ब्लड संग्रहित किया। सभी रक्तवीरों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में जाकिर पूर्व प्रधान उमरैण, फकरूदीन मास्टर, अजरूदीन, जाकीर खान राजस्थान पुलिस, शाकिर खान, आशिफ खान, अमित कुमार, सचिन, समीर, जाहागीर, अफसर, जमशेद, अकरम, वारिस आदि ने सहयोग किया।






