अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन की सभा का 2 मार्च को बड़ौदामेंव में होगा आयोजन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन की सभा का आयोजन 2 मार्च रविवार को बड़ौदामेंव में भरतपुर रोड बीपीएस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के पास दोपहर 12:00 बजे आयोजित की जाएगी।
अध्यक्ष संभाग अजीत सैनी ने बताया कि इस सभा में फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे। मीटिंग के मुख्य विषय संगठन की समस्त कार्य प्रणाली की जानकारी देना संगठन को किस प्रकार से उच्च स्तर पर ले जा सकते हैं। इसके संदर्भ में विचार विमर्श होगा जहां संगठन का वर्चस्व नहीं है वहां पर अपने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को सजग करते हुए जिम्मेदारी दिए जाने पर विचार किया जाएगा।
इस सभा में जयपुर संभाग के समस्त जिलों के तहसीलों के सदस्य अधिकारी भाग लेंगे भाग नहीं लेने वाले पदाधिकारी एवं सदस्यों के बारे में उनकी निष्क्रियता के संबंध में ठोस निर्णय लिया जाएगा। जयपुर संभाग के अंतर्गत अलवर जिला बहरोड कोटपूतली तिजारा खैरथल दौसा जयपुर सीकर झुंझुनू जिले आदि के लोग भाग लेंगे।






