अतिक्रमण से रोड हो रहा सकरा: अतिक्रमण हटाने की हिम्मत नहीं करती नगरपालिका

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) नगरपालिका प्रशासन व अतिक्रमण निरोधक दस्ते को बाजारों में आम रास्ते पर किया अतिक्रमण नजर नहीं आता। शहर के मुख्य चौराहे, पालिका पुरानी सब्जी मंडी केशव चौक, मुख्य बाजार पर दुकानों की सीमा से 3-4 फुट बाहर सामान फैलाकर अतिक्रमण करने से रोड संकरा हो गया है। नगरपालिका यहां के अतिक्रमण हटाने की हिम्मत ही नहीं कर पाती, जिससे आम रास्ते खुले खुले दिख सके और आमजन को आवाजाही में परेशानी नहीं आए। नगरपालिका की उदासीनता ही शहर में स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण लगातार बढ़ा रही है। बाजाराें में व्यापारी आम रास्ते में सामान व तिरपाल लगाए रखते है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। बार-बार अतिक्रमण हटाए जाने के लिए नोटिस भी जारी करती है।लेकिन नोटीस देने के पश्चात भूल जाती है ।कार्यवाही नहीं होती है।
- शहरवासियों में पालिका के प्रति नाराजगी
जैकी खंडेलवाल प्रकाश चंद प्रजापत का कहना है कि बाजारों आम रास्ते में नगरपालिका द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं करने से आमजन को परेशानी हो रही है। बाजार में विचरण करते लावारिस मवेशियों से आमजन पहले से ही परेशान है। मुख्य बाजार को अतिक्रमण कर इतना संकरा कर दिया कि निकलना मुश्किल है।
व्यापारी ने बताया कि बाजारों में अतिक्रमण करने से लोग आए दिन दुपहिया वाहन की चपेट में आकर चोटिल हो रहे है। बाजार पहले ही संकरा कर दिया गया है।और उस पर लोग इधर- उधर पार्किंग कर रोड काे जाम कर देते है। ऐसे में चौपहिया ठेली वाहन तो बाजार से बिना वाहन हटाए निकल ही नहीं सकते है।
व्यापारी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि मुख्य चौराहे से मालाखेड़ा रोड एवं मेंन बाजार पहले ही संकरा है, दूसरी और, दुकानदार दुकान से 4-5 फुट सामान बाहर फैला देते है जिससे बाजार में पैदल चलना मुश्किल हो गया है। रोड पर सामान रखने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए ।
नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे का कहना है कि पुलिस प्रशासन रीट परीक्षा में व्यस्त है। पुलिस मदद नहीं मिलने के कारण अस्थाई अतिक्रमण हटाने में देरी हो रही है।






