भारतीय मजदूर संघ ने उपश्रम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) भारतीय मजदूर संघ भीलवाड़ा के जिला मंत्री हरीश सुवालका के नेतृत्व में उपश्रम आयुक्त से संगम इण्डिया लिमिटेड में श्रमिकों के प्रदर्शन को लेकर भामस के पदाधिकारी मिले व ज्ञापन सौंपा। भामस के वरिष्ठ व प्रदेश विधिक सलाहकार प्रभाष चौधरी ने बताया कि संगम इण्डिया में श्रमिकों के साथ जो अन्याय हो रहा है, ऐसा कई उद्योगों में किया जा रहा है। जिस हेतु जिला कलेक्टर से भी पूर्व में मिलकर अवगत कराया गया था।
देवेन्द्र वैष्णव जिला सहमंत्री ने बताया कि संगम इण्डिया में कार्यरत श्रमिकों की निम्न मांगों हेतु जैसे - वेतन पर्ची नहीं मिलना, पी.एफ. की कटौती नहीं होना, सभी श्रमिकों को वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं मिलना व 20 प्रतिशत बोनस भी नहीं दिया जा रहा है व 8 घंटे से ज्यादा काम लेने पर उनको दुगुना वेतन मिलना चाहिये जो कि नहीं मिल रहा है। इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा कार्यवाही कराने हेतु उपश्रम आयुक्त द्वारा आश्वस्त किया गया कि आज ही टीम का गठन कर जांच हेतु निर्देश दिये जायेगें व अनियमितता मिलने पर उस पर कार्यवाही भी की जायेगी। यदि कार्यवाही नहीं होती है तो भामस आंदोलन करने को मजबूर होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन के दौरान बालु गुर्जर, दिनेश सिंह, राम सिंह, भैरू सिंह, गोपाल गुर्जर, दिनेश, अमित बारहेठ, राजेश जीनगर आदि मौजूद थे।






