बारोली में सड़क पर जलभराव से ग्रामीण और राहगीर परेशान: गोविन्दगढ़-सीकरी मार्ग पर भरा रहता है गंदा पानी

Nov 18, 2024 - 19:44
 0
बारोली में सड़क पर जलभराव से ग्रामीण और राहगीर परेशान: गोविन्दगढ़-सीकरी मार्ग पर भरा रहता है गंदा पानी

गोविंदगढ़ के ग्राम बारोली में गोविन्दगढ़ -सीकरी सड़क मार्ग पर पानी भरने एवं कीचड़ फैलने से राहगीर परेशान है। यहां से आवागमन करने वाले ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क पर कीचड़ व गन्दा पानी भरा होने से वाहनों के फिसलने का अंदेशा रहता है। साथ ही वाहनों से कीचड़ उछलने के कारण आए दिन झगड़े भी हो जाते है।

ग्राम पंचायत बारोली गांव की ओर से नलियों से आने वाले पानी के निकास की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण और राहगीर परेशान है। साथ ही घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर भरा रहता है। ताहिर खान ने बताया कि नालियों के अभाव में घरों का गंदा पानी बीच मार्ग में भर जाता है। इससे सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है। सड़क पर कीचड़ व गंदा पानी भरा होने से वाहनों के फिसलने, दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से सड़क व नलियों का निर्माण नहीं कराने से घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर भर रहा है। इससे बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। कई बार ग्रामीणों ने यहां आने वाले जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को भी समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।

ग्राम विकास अधिकारी चन्द्रपाल चौधरी ने बताया कि जो गोविंदगढ़-सीकरी मार्ग पर गन्दा पानी भरने की समस्या है। इसका जल्द ही निदान कर दिया जाएगा। जिससे आमजन को राहत मिल पाएगी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है