गिड़ा थाना द्वारा 8 लाख की नकबजनी का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
गिड़ा थाना द्वारा 8 लाख की नकबजनी का पर्दाफाश, 5.44 लाख रूपये व सोने-चांदी के आभूषण सहित सम्पूर्ण माल बरामद,आरोपी गिरफ्तार,एक अन्य वारदात भी कबूली।
गिड़ा/बालोतरा (बरकत खां)
पुलिस टीम द्वारा गिड़ा क्षेत्र में रात्रि में रहवासी ढाणी में हुई करीबन 08 लाख रूपये की नकबजनी का पर्दाफाश करते हुए मुलजिम रूपाराम को गिरफ्तार कर उसकी निशांदेही से चोरित नकदी व आभूषण की शत प्रतिशत बरामदगी करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः - 28 अगस्त 2024 को वालाराम ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि 24 अगस्त 2024 को हमारे परिवार वाले शादी में गये हुए थे रात्रि को वापस आये तब घर के ताले टुटे हुए थे किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के ताले तोड़ कर 5.44 लाख रूपये नकद, 02 तौला सोने के आभुषण व चांदी के पायजेब वगैरा चोरी कर लिये हैं। वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर माल मुलजिम की तलाश व अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए देवाराम उनि. थानाधिकारी गिड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए परम्परागत पुलिसिंग, तकनिकी सहायता व आसुचना संकलन के आधार पर चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपी रूपाराम पुत्र थानाराम जाति जाट उम्र 27 वर्ष निवासी खोडों की ढाणी दानपुरा को दस्तयाब कर गहनता से पुछताछ की गयी। मुलजिम द्वारा वारदात स्वीकार करने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम की निशांदेही से नकदी व आभुषण सहित चोरित सम्पूर्ण माल कीमतन 8 लाख रूपए बरामद किए गए। मुलजिम रूपाराम ने गिडा थाना क्षेत्र में दो नकबजनी की वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है, इस संबंध में विस्तृत पूछताछ अन्वेषण जारी है। उक्त कार्यवाही में कानि. , हड़मानाराम व शैम्भुराम की विशेष भुमिका रही है।