अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Nov 21, 2022 - 02:06
 0
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) 

उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के भोड़की रोड़ स्थित सीएसडी कैंटीन के पास अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार द्वारा भामाशाह सम्मान से सम्मानित, आदर्श जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष तथा गीतांजलि समूह के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर शिवकरण जानू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंटीन मैनेजर महेंद्र सिंह झाझड़िया द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि जानू ने सीएसडी कैंटीन के बाहर जाल निर्माण कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में भामाशाह शिवकरण जानू का पूर्व सैनिकों ने फूल माला एवं साफा पहनाकर, प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो भेंट कर समारोह पूर्वक भव्य अभिनंदन किया। गौरतलब है कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के आग्रह पर भामाशाह शिवकरण जानू द्वारा स्वयं के खर्चे से गुढा सीएसडी कैंटीन के बाहर सुरक्षा के लिए जाल निर्माण का कार्य करवाया गया था। जिसके उपलक्ष में पूर्व सैनिकों ने भामाशाह जानू के सम्मान समारोह का आयोजन किया। जानू भामाशाह के रूप में राजस्थान सरकार से सम्मानित हो चुके हैं। पूर्व में चिड़ावा व झुंझुनू कैंटीन में अपना इस तरह का योगदान दे चुके हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भामाशाह शिवकरण जानू ने कहा कि मुझे फक्र है कि मुझे उन लोगों की सेवा का मौका मिला जो हमेशा हमारे देश की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी भी पूर्व सैनिक थे और उन्ही की प्रेरणा से मैं आज इस कार्य को करने के काबिल बना हूं। मुझे इंडियन आर्मी पर गर्व है। मुझे जहां भी सेवा करने का मौका मिलेगा मैं हमेशा तैयार रहूंगा।

कार्यक्रम को परिषद के जिलाध्यक्ष रामनिवास डूडी, झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार मेजर धर्मपाल भांभू, ओम प्रकाश पूर्व सरपंच टीटनवाड़, अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष मूलचंद खरींटा, कैंटीन मैनेजर महेंद्र झाझड़िया आदि ने संबोधित किया। कैप्टन सीताराम धीवां ने सीएसडी कैंटीन के बाहर निर्माण कार्य करवाने वाले भामाशाह जानू एवं उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। भामाशाह शिवकरण जानू ने इस निर्माण कार्य को शानदार तरीके से करवाने पर परिषद के गुढा ब्लॉक उपाध्यक्ष कैप्टन रामस्वरूप ढाका का फूलमाला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश शिक्षा संघ अध्यक्ष राजवीर चनाना द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान नवलगढ़ ब्लॉक के कैप्टन श्रीराम नेहरा, कैप्टन किशन सिंह, हवलदार नेमीचंद कुलहरी, सूबेदार ओमप्रकाश, एसबीआई बैंक गुढ़ा गोड़जी के मैनेजर सुनील कुमार गढ़वाल, सूबेदार मनोज बुगालिया, कैप्टन रामअवतार सिहाग, कैप्टन नेमीचंद, सूबेदार कन्हैयालाल, प्रदेश शिक्षा संघ अध्यक्ष राजवीर चनाना, हवलदार रामजीलाल खीचड़, हवलदार उमेदसिंह रेपसवाल, सूबेदार रिछपाल मझाऊ, हवलदार सुरेश सीएसडी डीलर, हवलदार उमेद नंगली, सूबेदार कमल झाझड़िया, सूबेदार ओम प्रकाश जाखल, सूबेदार महिपाल सिंह मुंड, हवलदार हरिश्चंद्र भड़िया हवलदार वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह दीपचंद कड़ाला आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................