सतयुग के नरसी भक्त की तर्ज पर कलयुग में महंत लक्ष्मण दास ने भरा मायरा, भाई बनकर निभाई रस्म

मायरे में गरीब मंजू को बाबा के शिष्य सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा सहित अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने ओढाई चुंदरी - -वर्षों से गौशाला में सेवा देने वाली गरीब मंजू बाई के भात लेकर आए महंत लक्ष्मण दास महाराज :सैनिक कल्याण मंत्री गौशाला के अध्यक्ष मीणा खटाणा सरपंच सैनी बराला ज्वेलर्स गाडिया दाधीच सहित कई प्रमुख लोग आए आगे

May 1, 2023 - 19:03
May 1, 2023 - 20:32
 0
सतयुग के नरसी भक्त की तर्ज पर कलयुग में महंत लक्ष्मण दास ने भरा मायरा, भाई बनकर निभाई रस्म

उदयपुरवाटी/ चंंवरा(सुमेर सिंह राव)
कस्बे में इन दिनों एक भात चर्चाओं में है जो सतयुग के नरसी भक्त की तर्ज पर कलयुग में यह भात भरने वाले बामलास धाम के महंत एवं हीरवाना गौशाला के संरक्षक लक्ष्मण दास महाराज हैं। बीती रात चंवरा पेट्रोल पंप के पीछे टावर के पास मंजू सैनी की बेटी मेवा का विवाह संपन्न हुआ। मंजू देवी पोंख गांव की बेटी थी जो सीधी-सादी और बहुत ही सरल स्वभाव की होने के कारण विवाह के कुछ दिन बाद ही शराबी पति से तलाक हो गया और बाप के घर रहने लगी। अपनी आजीविका चलाने के लिए मंजू देवी पिछले 16 वर्षों से लगातार हीरवाना गौशाला में वेतन के तौर पर गौ सेवा करने लगी। मंजू को हरदम अपनी जवान बेटी के पीले हाथ करने की चिंता सताने लगी। गौशाला में कई बार मंजू की आंखों में आंसू आ जाते थे और कहने लगती थी कि मैं अपने बेटे की पीले हाथ कैसे करूंगी। मेरे पास कुछ नहीं है तथा मेरी बेटी जवान हो गई है। महात्मा ने कई बार मंजू को आश्वस्त किया कि घबराओ मत समय पर मैं आपका भाई बन कर धर्म रस्म निभाऊंगा। मैं आपका भात भरुगां। शनिवार को शादी से पहले ठीक दोपहर बाद अचानक बाबा लक्ष्मण दास महाराज के साथ भक्तों की जमात देखकर हर कोई हैरत में रह गया। बाबा लक्ष्मण दास महाराज, सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा, समाजसेवी शीशराम खटाणा सुरेश मीणा किशोरपुरा एवं भक्तों की जमात ने चुंदरी ओढ़ाकर दात का संपूर्ण सामान दिया। वास्तव में यह सब देखकर बेटी मंजू की आंखों में आंसू आ गए वहीं मंजू की बेटी मेवा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

महंत लक्ष्मण दास महाराज भक्तों के लिए बने प्रेरणादाई
बामलास धाम के महंत और गौशाला के संचालक लक्ष्मण दास महाराज के द्वारा पहले भी ऐसी अनेक बेटियों के विवाह में सहयोग दिया जा चुका है। पिछले दिनों महाराज द्वारा खेदड़ा की ढाणी में योगी जाति की गरीब कन्या के विवाह में सहयोग किया गया था। महाराज की प्रेरणा से उनके शिष्य भी ऐसे सामाजिक कार्यों में अपनी पूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। महाराज के परमार्थ की सेवाएं क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
इन्होंने किया सहयोग
नरेंद्र दाधीच ने 31 हजार रुपए,11 हजार रुपए श्रीराम मणकस ने व संदीप गाडिया ने 6 हजार रुपए रुपए का भात में लक्ष्मण दास महाराज का सहयोग किया। वही बराला ज्वेलर्स के संचालक मनदीप बराला ने 11 हजार रुपए का नगद सहयोग किया। वहीं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा, समाजसेवी विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा सहित काफी संख्या में भामाशाहों ने कन्यादान किया जिसमें बेसहारा चैरिटेबल ट्रस्ट उदयपुरवाटी के प्रदेशाध्यक्ष शीशराम गुर्जर ने 11 सो रुपए, समाजसेवी विनोद राजेश सैनी द्वारा 11 सौ रुपए का कन्यादान किया गया। 
ये रहे मौजूद
इस दौरान मोहनदास महाराज, बराला ज्वेलर्स के संचालक मनदीप बराला, समाजसेवी विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा, नंदीशाला अध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा, नंदीशाला उपाध्यक्ष सरपंच मोहनलाल सैनी, नंदीशाला सचिव विक्रम सिंह शेखावत, नंदीशाला संगठन सचिव दीपचंद कड़ाला, नंदीशाला मीडिया प्रभारी जगदीश प्रसाद महरानियां, गौशाला अध्यक्ष एवं समाजसेवी शीशराम खटाणा, गौशाला कोषाध्यक्ष बनवारी लाल जांगिड़, अध्यापक खेमचंद कड़ाला, निवास रावत, महेश शर्मा, महिपाल खेदड़, महावीर खरबास, मनीष जांगिड़, प्रेमचंद्र जांगिड़, रणजीत सिंह कस्वा, किशन शेखावत, रामू सैनी, जितेंद्र ओला, बनवारी लाल सैनी, बाबूलाल शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................