तेज अंधड़ से बिजली का पोल टूट क़र गिरा: बड़ा हादसा होने से टला

वैर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर उपखण्ड के गांव सुहास गांव निवासी निरंजन पुत्र पूरन एवं निरोत्तम पुत्र पूरन गुर्जर के आवासीय मकान के ऊपर होकर कृषि कनेक्शन के लिए जा रही विद्युत विभाग की ग्यारह सौ केवी की लाइन का पोल तेज आंधी के कारण टूट क़र नीचे गिर गया जिसके कारण जनहानि एवं पशु हानि होने से बाल बाल बच गए। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है । विधुत तार एवं विद्युत् पोल पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है कई बार लाइन के तार टूट गए लेकिन विभाग हमारे प्रार्थना पत्र को अनदेखी कर रहा है विद्युत विभाग की लाइन चक खोहरी जीएसएस पर लुहासा फीडर से उक्त पीड़ित के निज निवास के ऊपर होकर गुजर रही है जिससे हादसे का अंदेशा बना रहता है। उक्त पीड़ित परिवार भय के साये में जीवन जी रहा है।






