सड़क किनारे रखी तीस बीघा जमीन की कड़बी में लगी आग
भरतपुर, राजस्थान
कामां::- भरतपुर जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव धिलावटी की है घटना।
जहां सड़क किनारे पर रखी, 30 बीघा खेत की कड़बी में अज्ञात कारणों से आग लग गई।
सुबह तीन से आग को बुझाने के किये जा रहे है प्रयास।
समाजसेवी अमित यादव ने दी फायर बिग्रेड को सूचना।
मौके पर लगी फायर बिग्रेड 5 बार भरकर आग पर काबू करने कर चुकी है प्रयास।
जिले के डीग क्षेत्र से भी मंगवाई गई है फायर बिग्रेड की गाड़ी।
मौके पर अभी आग बुझाने के किये जा रहे है प्रयास।
- हरिओम मीणा की रिपोर्ट