सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल भानगढ़

राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ गोला का बास के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भानगढ़ के हनुमान जी के मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सर्वप्रथम हनुमान जी महाराज के दरबार को सजाया गया और उसके बाद मां आरती की गई तथा 56 भोग लगाया गया।
तथा ध्वजारोहण का कार्यक्रम एवं हनुमान चालीसा का पठन किया गया क्षृद्वालु गाइड राजेंद्र मीणा ने बताया कि तड़के से ही बाबा के दरबार में भक्तों का जमावड़ा रहा और लोगों ने बाबा का आशीर्वाद लिया साथ में क्षेत्र में अमन चैन और सुख समृद्धि की कामना की गई इस अवसर पर पंडित शास्त्री कानाराम जोशी, कालूराम मीणा ,सुरेंद्र भानगढ़ ,कैलाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- अनिल गुप्ता






