पापड़ा तालाब वाले बालाजी मेले में कलाकारों ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां:महिला एवं पुरुष पहलवानों ने कुश्ती दंगल में दिखाया दमखम

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पापड़ा गांव में तालाब वाले बालाजी महाराज के मेले में सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई l पापड़ा सरपंच प्रतिनिधि राजेश यादव एवं मेला कमेटी के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायककरो द्वारा भजनों की रसगंगा प्रवाहित की गई l 12 अप्रैल को मेल के दौरान कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l मेले में रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ उदयपुरवाटी भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने किया l 13 अप्रैल रविवार को महिला एवं पुरुष पहलवानों द्वारा कुश्ती दंगल में दाव पेच दिखाएं गये l कुश्ती दंगल में मिनल डिफेंस एकेडमी कावट के पहलवान छगन खटुंदरा ने 11000 रुपयो की कुश्ती का मुकाबला जीत जिसका मुकाबला गुलशन पाटन से हुआ था l मीनल डिफेंस एकेडमी कांवट का कुश्ती दंगल में दबदबा दिखाई दिया l कुश्ती दंगल का संचालन समाजसेवी मदनलाल भावरिया एवं सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र यादव ने किया l कुश्ती दंगल में आए हुए सभी पहलवानों का मेला कमेटी द्वारा सम्मान किया गया l मेले में माडवाड़ी म्यूजिक कंपनी सीकर द्वारा रंगारंग कार्यक्रम कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया 12 अप्रैल को सायं 4:00 बजे से 6:00 बजे तक घोड़ी ऊंट डांस नेकीराम छावसरी के द्वारा करवाया गया l l इस दौरान पापड़ा सरपंच संगीता यादव पत्नी राजेंद्र यादव, राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया, राजपाल भूतपूर्व सरपंच, मोहर सिंह, लालचंद खारिटा, पूरणमल सैनी, शीशराम, बनवारी लाल योगी, रामदेव बड़सरा सहित कई लोग मौजूद रहे l






